Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने कैशलेस अभियान को लेकर जागरूकता रेली निकाली गयी राजपुर : राजपुर कॉलेज में छात्र छात्राओं को कैशलेस लेन-देन की जानकारी दी गई। अखिल भारतीय विद्याथी परिसद के नगर मंत्री आकाश सोनी महाविद्यालय प्रमुख प्रियदर्शन मुकाती ने छात्र छात्राओ को कैशलेस लेन-देन की जानकारी दी। उन्होंने स्मार्ट फोन, क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड, रुपये कार्ड, वीसा कार्ड से कैशलेस लेनदेन का तरीका बताया पहले लोग वॉलेट यानि बटुए को अपने पॉकेट में रखते थे लेकिन आजकल ई-वालेट के लिए हमारे पास एक स्मार्टफोन के साथ उसमे इन्टरनेट भी होना जरुरी है जो आजकल लगभग सभी युवाओ के पास होता है तो अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाकर हमे Paytm, Freecharge, Mowikwik, या Payumoney जैसे डाउनलोड कर सकते है जिनके द्वारा इनमें से किसी App को Activate करने के बाद हमारा मोबाइल एक चलता फिरता बैंक या ई-वालेट / E-Wallet के रूप में तैयार है । मौके पर प्रो.पी.के उछावर ने बताया विस्तार से कैशलेस लेनदेन के बारे में छात्र छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने पेटीएम एप को छात्र छात्राओं को डाउनलोड कराया साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से लेन-देन की प्रक्रिया के बारे में प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होंने एक एकाउंट से दूसरे एकाउंट में लेन-देन कराकर कार्यशाला के उद्देश्य को सफल किया। कैशलेस अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अ.भा.वि.प. के आकाश सोनी केलाश चौहान.प्रियदर्शन मुकाती.संजय सुरनिया आनद जमरे और अन्य कार्यकर्त्ता एवम शिक्षक शिक्षका मौजूद थे।
Read more: https://akashsonirajpur.blogspot.in/ http://palpaldilkepass2m.blogspot.in/ https://www.facebook.com/akash.soni.5... https://m.facebook.com/AKASHSONI.co.in https://www.instagram.com/akashsoni8020/ https://twitter.com/akashsoni80200 https://www.youtube.com/channel/UCGsv... https://www.youtube.com/channel/UClen...

Post a Comment

0 Comments